मंदिर और मस्जिद में ईमान बिक रहा है
खुदा के नाम पर अरमान बिक रहा है
पैसे में तो तोल दी ये दुनिया सारी
इस कदर कुछ आज इंसान बिक रहा है
खुदा के नाम पर अरमान बिक रहा है
पैसे में तो तोल दी ये दुनिया सारी
इस कदर कुछ आज इंसान बिक रहा है
कागजो में झूठ सरेआम बिक रहा है
यूँ खुद्दारों का ईमान बिक रहा है
मुह फेरा है सब ने सच से ऐसे
सच की हथेली पर मान बिक रहा है
यूँ खुद्दारों का ईमान बिक रहा है
मुह फेरा है सब ने सच से ऐसे
सच की हथेली पर मान बिक रहा है
दामन तो मैले है यहाँ पर सबके
नए कपड़ो में बेईमान बिक रहा है
दुवाओं की भी कीमत लगा दी
और यूँ खामोश भगवान बिक रहा है
नए कपड़ो में बेईमान बिक रहा है
दुवाओं की भी कीमत लगा दी
और यूँ खामोश भगवान बिक रहा है
लोग बिक रहे है पहचान बिक रहा है
हर सख्स खुद से अनजान बिक रहा है
ख्वाइशों के परिंदो ने जो दम तोडा
तो बैशाखी पे ख़्वाब नादान बिक रहा है
हर सख्स खुद से अनजान बिक रहा है
ख्वाइशों के परिंदो ने जो दम तोडा
तो बैशाखी पे ख़्वाब नादान बिक रहा है
दो वक़त ठहर तू भी यहाँ जरा
देख कैसे आज गुलफाम बिक रहा है .....
देख कैसे आज गुलफाम बिक रहा है .....
Comments
Post a Comment