Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Quote(Hindi)

Sayari(2 Line)

बारिश भी आ करके थम गयी   बस अश्क़ अपना तक़ाज़ा लगाना भूल गए ..... -----------------------------**********************---------------------------- जरूरतों से कुछ यूँ तौबा कर ली   की शिकायतें मुझमे लाजिम होने लगी ..... -----------------------------**********************---------------------------- शर्तो पे इश्क़ नहीं , समझौते होते है जनाब ..... -----------------------------**********************---------------------------- अब दर्द सम्हलता नहीं इन साँसों में   खुदा तू ही कुछ तरीका बता  ..... -----------------------------**********************---------------------------- हमने बहुत कोशिश की घर बचाने की  पर उनकी भी जिद थी आग लगाने की ..... -----------------------------**********************---------------------------- होश की चाहत में ये बात हो गयी   बेहोशी फिर थोड़ा आज बर्बाद हो गयी ..... -----------------------------**********************---------------------------- किस्से अब बयां करे भी तो क्या ...

Sayari(4 line)

आँखों में ख़्वाब थे रोटी के और खुदा चाँद दे गया   भूख की बेचैनी भरी हमें ऐसी कई रात दे गया अपनी इस बेचैनी को चाँद से मै मिटाऊं कैसे   ये समझने को नासमझ खुदा तनहा रात दे गया ..... --------------------------****************------------------------- दीवार के तपते कोनो में   गुजारी रातें सर्द कई   तेज हवा बारिश के छींटे   सुर्ख दरारों के थे मर्ज कई ..... --------------------------****************------------------------- नज़रो से नज़रे अदा कर गए   एक नज़र में ही गुनाह कर गए   हम खोये रहे मासूमियत में एक   और मासूमियत से वो तबाह कर गए ..... --------------------------****************------------------------- कागज़ों पे दर्द के किस्से आज हो गए   रूठे हुए से मुझसे अलफ़ाज़ हो गए   ख्वाइशे ले आयी जनाजे तक मुझे   और ख्वाइश के हिस्से हम आज हो गए ..... --------------------------****************------------------------- रातो ने आँखों पे पहरे लगा दिए   नजरो पे ख़्वाबों के सह...