बीवी मिले दस तो भी कम है
क्योंकि हमारे पास रावण से ज्यादा दम है
सर दस नहीं पर ताकत है इसमें ना भ्रम है
भले ही हम करते ना कोई परिश्रम है
आज भी हमें कोई आजमा कर देख ले
किसी भी आखाड़े मे लड़ा कर देख ले
और अगर कोई भी न हो राजी
तो फिर रावण को ही बुला कर देख ले
रावण से अब लड़ा कर देखंगे पंजा
जीतेंगे या फिर हो जायेंगे गंजा
पर हमें हराये नहीं किसी में ऐसी ताकत
हमने बनायीं है कितनो की शामत
दुल्हन को लाओ और रावण को भगाओ यार
वरना करवा दोगे तुम इसका मुझसे संहार
आयी ना पहली और दसवी का है इंतजार
हम तो कब से है इनकी खातिर बेक़रार ...........................................
Comments
Post a Comment