सबको संकट से उबारने वाले संकटमोचन हनुमान का एक रूप है पंचमुखी हनुमान, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते है। तो आइये जाने क्या है पंचमुखी हनुमान की कथा। ( यादगिरिगुट्टा, तेलंगाना ) रावण को जब युद्ध में अपनी पराजय दिखने लगी, तो उसने अपने भाई अहिरावण (पाताल के राजा) से मदद माँगी। अपने भाई की मदद हेतु अहिरावण छल के जरिये भगवान राम और लक्ष्मण को पाताल लोक ले कर चला गया। पाताल लोक में वो भगवान राम और लक्ष्मण की बलि चढ़ाने की तैयारी करने लगा। हनुमान जी को जब इस बात का पता चला तो वो पाताल लोक के लिए रवाना हो गये। पाताल लोक रवाना होने से पहले विभीषण ने हनुमान जी को बताया की अहिरावण की शक्तियाँ पांच दीपको में है। जो इन पाँचो दीपको को एक साथ बुझायेगा वही अहिरावण को मार सकता है। पाताल लोक में आने के बाद एक जगह पर हनुमान जी को पाँच दीपक दिखे। चार दीपक चा...
बूँद a drop/ Boond a drop success is unpredictable but struggle is always defined by you.