Skip to main content

तुलसी विवाह

 



देवी वृंदा भगवान विष्णु की अनन्य भक्त थी। उनका विवाह जलंधर नामक राक्षस से हुआ था। सभी उस राक्षस के अत्याचारों से त्रस्त आ गए थे। जब देवों और जलंधर के बीच युद्ध हुआ तो वृंदा अपने पति की रक्षा हेतु अनुष्ठान करने बैठ गई और संकल्प लिया कि जब तक उनके पति युद्ध से वापस नहीं आ जाते अनुष्ठान नहीं छोड़ेंगी। देवी वृंदा के सतीत्व के कारण जलंधर को मारना असंभव हो गया था।

त्रस्त होकर सभी देव गण विष्णु जी के पास गए और उनसे सहायता मांगी। इसके बाद विष्णु जी जलंधर का रुप धारण करके वृंदा के समक्ष गए। नारायण को अपना पति समझकर वृंदा पूजा से उठ गई और उसका व्रत टूट गया। परिणाम स्वरुप युद्ध में जलंधर की मृत्यु हो गई और जलंधर का सिर महल में जाकर गिरा। यह देख वृंदा ने कहा कि जब मेरे स्वामी की मृत्यु हो गई है, तो फिर मेरे समक्ष कौन है। इसके बाद विष्णु जी अपने वास्तविक रूप में आ गए।
जब वृंदा को सारी बात ज्ञात हुई तो उन्होंने विष्णु जी से कहा कि- हे नारायण मैंने जीवन भर आपकी भक्ति की है, फिर आपने मेरे साथ ऐसा छल क्यों किया?
विष्णु जी के पास वृंदा के प्रश्नों का कोई उत्तर नहीं था। वे चुपचाप खड़े होकर सुनते रहे और वृंदा की बात का कोई उत्तर नहीं दिया। उत्तर प्राप्त न होने पर वृंदा ने क्रोधित होकर कहा कि आपने मेरे साथ इतना बड़ा छल किया है, फिर भी आप पत्थर की भांति चुप खड़े हैं। जिस प्रकार आप पत्थर की तरह व्यवहार कर रहे हैं, आप भी पत्थर के हो जाएं।
वृंदा के द्वारा दिए गए श्राप के कारण भगवान विष्णु शालिग्राम पत्थर में बदल गए। जिससे सृष्टि का संतुलन बिगड़ने लगा। तब सभी देवों ने वृंदा से प्रार्थना की और  देवताओं की प्रार्थना को स्वीकार करते हुए वृंदा ने भगवान विष्णु को क्षमा कर दिया और अपने पति के सिर को लेकर सती हो गई। उनकी राख से एक पौधा उत्पन्न हुआ तो तुलसी कहलाया।
भगवान विष्णु ने वृंदा के पति का रूप छला था, जिसके कारण श्राप ग्रस्त होकर भगवान विष्णु शालिग्राम पत्थर में बदल गए थे। जब देवताओं ने शालिग्राम स्वरूप विष्णु का तुलसी स्वरूप वृंदा से विवाह कराया, तब भगवान विष्णु को श्राप से मुक्ति मिली। और तब से शालिग्राम को भगवान विष्णु का अंश माना जाता है और हर साल देव उठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह पूजा की जाती है, जिसमे तुलसी जी का विवाह हर्षोल्लास के साथ शालिग्राम से किया जाता है।
यही कारण है की विष्णु जी की पूजा तुलसी दल के बिना अधूरी मानी जाती है ।

शयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु क्षीर सागर में निद्रा मगन हो जाते है तथा देवउठनी एकादशी को भगवान विष्णु नींद से जागते हैं। इस चार माह यानी चातुर्मास के दिनों में भगवान क्षीर सागर में सोते हैं। इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है। वहीं, देवउठनी एकादशी से शादी, सगाई समेत सभी मांगलिक कार्य का भी शुभारंभ होता है।

Comments

Popular posts from this blog

The Archadian

Every Archadian were looking towards the sky in the hope of sunset and with every passing moment they were afraid of lose. Their fear made them more weak and they lost more life in battle field in-front of large Valvan army. The field was full of blood surrounded by hill on one side and forests from another side. Rest of the two sides covered with two army in front of each other. Archadian vs Valvan The Valvan get more aggressive with their swords flying in the battle field. Finally with sunset, drum sound spread all over the field and war was at end. With sunset over the hills, darkness spread in the field and blood became more red in absence of sun. Alkan, the arrogant Valavn king, ask his solider to return back to tent leaving behind injured and dead Valvan solider in field. Both the army headed towards their tent leaving blood on the earth of Archadians. The Valvan get busy in celebrating their victory in today's battle field. While in Archadian tent, king Arithm order a

Women Personality in Pre Independence Era

  Women Personality in Pre Independence Era Rani Velu Nachiyar(1730-1796)-  She was the first Indian queen(Sivaganga estate) to wage war with the East India Company in India. She regained her kingdom after defeating EICo. with the help of Hyder Ali and many mores. In Tamil she is regarded as Veeramangai .  She was a scholar of French, English, and Urdu languages. Savitribai Phule(1831-1897)-  She raised her voice against caste and gender discrimination. In 1848 she started school in Pune for girl education. She died while serving the Plague affected people.  Pandita Ramabai Sarasvati(1858-1922)-  1st woman to be awarded the titles of Pandita as a Sanskrit scholar and Sarasvati after being examined by the faculty of the University of Calcutta. In 1882, she presented the issue of women education to Hunter Commission . She founded Arya Mahila Samaj(Pune, 1882) . In the same year she wrote Stri Dharma Niti(Morals for Women) book and in 1883 she moved to Britain where she embraced Christia

Surveys in India

  Surveys in India 1. National Family Health Survey 2020-21(NFHS-5) Year 2023 Sex ratio- 1020 Rural sex ratio- 1037 Urban sex ratio- 985 State having highest sex ratio- Kerala(sex ratio- 1084)  Sex ratio at birth- 933 4 types of sex ratios according to the stages of development. Primary Sex Ratio- Sex ratio at Fertilization Secondary Sex Ratio- Sex ratio at Birth  Tertiary Sex Ratio- Sex ratio at maturity Quaternary Sex Ratio- Sex ratio above the age of 60 years