Skip to main content

Posts

Sayari(4 line)

आँखों में ख़्वाब थे रोटी के और खुदा चाँद दे गया   भूख की बेचैनी भरी हमें ऐसी कई रात दे गया अपनी इस बेचैनी को चाँद से मै मिटाऊं कैसे   ये समझने को नासमझ खुदा तनहा रात दे गया ..... --------------------------****************------------------------- दीवार के तपते कोनो में   गुजारी रातें सर्द कई   तेज हवा बारिश के छींटे   सुर्ख दरारों के थे मर्ज कई ..... --------------------------****************------------------------- नज़रो से नज़रे अदा कर गए   एक नज़र में ही गुनाह कर गए   हम खोये रहे मासूमियत में एक   और मासूमियत से वो तबाह कर गए ..... --------------------------****************------------------------- कागज़ों पे दर्द के किस्से आज हो गए   रूठे हुए से मुझसे अलफ़ाज़ हो गए   ख्वाइशे ले आयी जनाजे तक मुझे   और ख्वाइश के हिस्से हम आज हो गए ..... --------------------------****************------------------------- रातो ने आँखों पे पहरे लगा दिए   नजरो पे ख़्वाबों के सहरे लगा दिया   ख्वाब दिया दर्दो के समंदर का एक   और अश

Princess Sara

The entire Velkian kingdom was well decorated in the celebration of Princess Sara birth-day. She is the most beautiful & generous girl of the town. Everyone is happy & celebrating the day, suddenly a news spread over the entire kingdom that the Princess Sara is kidnap by a troop of pirates. The king’s army start chasing the group of pirates to save princess. In haste, the pirates running through forest enter in a castle. The king’s army after seeing this return back desperately & inform this about king. The sadness start spreading all over the kingdom, as no one return back alive from the castle of shadow. Still king shows some hope & assembled his best army- Elfon to head towards the shadow’s castle. The Elfon leave the kingdom to save the princess, but after 3 days only 2 person of Elfon army return back & said the entire story of the castle of shadow. They said how their friends fought with shadows but they got defeated. They had no idea how to kill or defeat

दर्द..

दो पन्नो की किस्मत में गम के पन्ने चार है हर पन्नो पे दर्द एक मुकम्मल तलबगार है आसमान ने छीन लिया एक हक़ मुझसे और जमीन के एक रह गए हम गुनहगार है . उड़ते हुए पंछी से वास्ता क्या हमारा टेढ़े रास्तो के भी हम एक कर्जदार है छलनी है रूह एक अपनों के तीरो से हर तीर के यहाँ कितने किस्सेदार है . अश्क़ो में डूबी धड़कने भी बेकार है धड़कनो को बाटते फिर भी हिस्सेदार है बच गयी चंद लम्हो की साँसे कुछ दरम्यान जब साँसों से रूठी हर साँस हक़दार है .....

उठते कदम

कदम उठते है तेरी ओर, और फिर थम जाते है  काबिल ना तेरे है हम, ये खुद को हम समझाते है  आइना चाँद है तेरा, तू बेवक़त झलकता इसमें  दीद को तेरी ऐसे यूँ रात गुजर जात े है प्रहर शाम की कटती लेकिन सुबह तो बेअसर नजर आते है टूटता हूँ की बिलखता मै हूँ, खवाइश चंद अज़रार सिमट जाते है अश्क़ में भी तराशु तुझको, बेवजह उम्मीदे कतल हो गए चाहतो का पता ना मिला और फासले ही फसल हो गए वक़त के भी साये पराये होने लगे यूँ जिन्दा रह कर जिन्दा दफ़न हो गए .....

ईमान

मंदिर और मस्जिद में ईमान बिक रहा है खुदा के नाम पर अरमान बिक रहा है पैसे में तो तोल दी ये दुनिया सारी इस कदर कुछ आज इंसान बिक रहा है कागजो में झूठ सरेआम बिक रहा है यूँ खुद्दारों का ईमान बिक रहा है मुह फेरा है सब ने सच से ऐसे सच की हथेली पर मान बिक रहा है दामन तो मैले है यहाँ पर सबके नए कपड़ो में बेईमान बिक रहा है दुवाओं की भी कीमत लगा दी और यूँ खामोश भगवान बिक रहा है लोग बिक रहे है पहचान बिक रहा है हर सख्स खुद से अनजान बिक रहा है ख्वाइशों के परिंदो ने जो दम तोडा तो बैशाखी पे ख़्वाब नादान बिक रहा है दो वक़त ठहर तू भी यहाँ जरा देख कैसे आज गुलफाम बिक रहा है .....

Image Quote

people were busy in their wishes from broken start, no one has seen the pain of it's breaking. 

आँखे

क्यू बेचैनी है आँखों में ऐ ख़्वाब जरा तू सोने दे एक तेरी खातिर जगे थे हम अब चैन से मुझको रोने दे कुछ पहलु तेरे ऐसे है जो आधे अधूरे से पूरे है तस्वीर न उनकी बन पायी बेपाक से यूँ हुए सवेरे है हर साँस पे पहरे थे मेरे जब सच करने की तुझे साजिस थी अब टूट चूका है तू मुझमे आँखों में घने अन्धेरे है .....