Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2017

Who killed the epic Ravan

People say lord Rama killed the Ravan but Ravan is killed by collaboration of many divine power over period of time. 1. Lord Rama is wandering directionless in search of maa Sita, Jatayu guide him towards the right direction. 2. When there is no way to confirm the presence of maa Sita in oversea Lanka, Lord Hanuman did it. 3. The bridge between India and Lanka is created by Nal and Neil when there is no path to cross the sea. 4. Ravan got the most powerful Shivalinga from Lord Shiva against the wish of Lord Shiva by making himself on the edge of death. And if he succeed in establishing Shivalinga in Lanka, then Ravan victory is confirmed. So lord offered him Shivalinga on a condition that Shivalinga will be established on that place where it will placed on earth first time. On his way from Kailash to Lanka, He got a strong urge to pee, then he looked around for someone to hold Shivalinga for a short duration and find a old person who was lord as a human. He handover the Shiv...

The Archadian

Every Archadian were looking towards the sky in the hope of sunset and with every passing moment they were afraid of lose. Their fear made them more weak and they lost more life in battle field in-front of large Valvan army. The field was full of blood surrounded by hill on one side and forests from another side. Rest of the two sides covered with two army in front of each other. Archadian vs Valvan The Valvan get more aggressive with their swords flying in the battle field. Finally with sunset, drum sound spread all over the field and war was at end. With sunset over the hills, darkness spread in the field and blood became more red in absence of sun. Alkan, the arrogant Valavn king, ask his solider to return back to tent leaving behind injured and dead Valvan solider in field. Both the army headed towards their tent leaving blood on the earth of Archadians. The Valvan get busy in celebrating their victory in today's battle field. While in Archadian tent, king Arithm order a...

Short quotes(75+)

necessity creates both beggar and innovator. and you have to select one ---------------------******************----------------------- Without an end, begin has no meaning. death gives the meaning to life by knocking it. ---------------------******************----------------------- Miracles of tomorrow are myth of today. Believe in myth to make tomorrow a miracle. ---------------------******************----------------------- Success of tomorrow depends on today struggle. make tomorrow a miracle. ---------------------******************----------------------- Only a pure heart know how to accept the glory of failure. ---------------------******************----------------------- Dark is the most beautiful color of life. It's our inability to see things in darkness make it worst. ---------------------******************----------------------- Live until rebirth and live again. ---------------------******************----------------------- Every known pla...

बिकता इंसान

बिक रहा इंसान, बिक रहा है प्यार खाली सी इस दुनिया में बस रह गया व्यापार चीखे बिकती है खबरों में आज आंसू किसानों के और सूखे से साज बिकते है अनाज कौड़ी के दाम पर और पत्थर बिक रहे आज ईमान पर संसद में खड़े शैतान बिक रहे हर गली में लोगो के गिरेबान बिक रहे साहिल पे आज तूफान बिक रहे हर कदम पे सपने अंजान बिक रहे होंठो पे झूठ सरे आम बिक रहे यूँ कठघरे में इंसान बिक रहे नोटों पे आज भगवान् बिक रहे मंदिर में दुआ के पैगाम बिक रहे बिक गए बादल बारिशो के भी और सूखे खेतों पे मकान बिक रहे अश्क़ बिक रहे है माँ के आज जब भूखे बच्चे अंजान बिक रहे बेच देना मुझे भी उन अश्क़ो पे खुदा जो चंद सिक्कों के दाम बिक रहे .....................

उलझी सी डाली

यादो की उलझी सी डाली पे ना जाने कब परिंदो ने घर बना लिया मैंने कई दफा सोचा सुलझने को पर परिंदो का घर ना तोड़ सका वक़्त गुजरता रहा और उलझने वही रही धीरे-धीरे परिंदो की कई पीढ़ीया बीत गयी कल जहाँ चंद तिनके ना बिखेर सका आज उस शाख पर कई घर बस गए और हर गुजरते लम्हे में घरो का बोझ शाख को एक ओर झुकाता रहा और शाख वक़्त दर वक़्त पेड़ से उखड़ने लगा धीरे धीरे वक़्त उस ओर बढ़ने लगा जब उलझी शाख जुदा होने को तैयार और उलझन अब इस बात की थी की कई परिंदे कही बेघर ना हो जाएंगे ......

कैद

कब किस लम्हे में कोई याद दिल को सुलगा जाती है  ना दिल जाने है, ना ही लम्हा इसे समझाता है  बस आग की लपटो में उलझन की गांठे नजर आती है  जो टूटती भी नहीं और हांथो से छूटती भी नहीं है  एक वक़्त के रंग में और मजबूत होती इन गांठो में  कभी कभी ऐसा लगता है जैसे रूह उलझ गयी हो  एक कैद सी महसूस होती है और फिर आजादी की चाहत  और हर कोशिश में उलझनो का दलदल रूह को और धसा देता  आलम ये था की आजादी की चाहत ने रूह को और उलझा दिया  हर छटपटाहट और वक़्त ने आजादी भूल जाने को कहा  और उलझी रूह के कुछ खूबसूरत पहलू दिखाये  पर नादान दिल कहा वक़्त की सुनने वाला था  कोशिशो पे कोशिश करता रहा और रूह कैद होती चली गयी  और धीरे धीरे ना तो दिल ही रहा ना तो रूह ही रही बाते करने को .....

लिख दू

दर्दो को कैसे मैं आज लिख दू बरसो के रूठे कैसे अलफ़ाज़ लिख दू  तन्हाई ने दिया ख़ामोशी का सबब  कैसे तनहा सारे राज लिख दू वक़्त ने सिला दिया बेबसी का  बेबसी के कौन से साज लिख दू  कैद है उलझनों की हर तरफ  उलझन पे उलझन के नाज लिख दू  दर्द में डूबे हुए अश्क़ो को  दर्द की नयी एक आवाज़ लिख दू  क्या लिखे क्या ना लिखे  किस मोड़ को नया आगाज़ लिख दू .....

entangled branch of memory

I don't know when the bird made their nest, On an entangled branch of memory Many times I thought to get disentangled But can't dare to break the house of bird The time kept passing And the entanglement rest as it is Many generation of bird passed Yesterday, where I was unable to scatter few straw There were many houses on that entangled branch today And with each & every moment of running time, The weight of houses start bending the branch Time after time by the weight of houses, The branch starts detaching from tree Slowly the time approach that moment When the entangled branch is ready to separate Now the new entanglement is What will happen to birds with this detachment.

आस

अँधेरे का मैं कायल हूँ क्यू खीचते फिर मुझे उजाले है शायद कोई आँधी है बाकी जो ताकते मुझे किनारे है उम्मीद के धागे है टूटे पलकों पे दर्द के प्याले है बेचैन सी ठहरी रातो में कुछ मर्ज़ तो काफी पुराने है सूखे पत्तो की डाली को चिंगारी एक सुलगती है बारिश का तो पता नहीं अब राख महकती जाती है कुछ तेज हवा के झोको ने लपटो को यूँ बहलाया एक शाख के जलने के संग पूरे जंगल को है जलाया बेघर से परिंदे यूँ टूटे कुछ आस नजर नहीं आती है है नजर गयी जहा दूर तलक बस राख नजर ही आती है है नजर गयी जहा दूर तलक बस राख नजर ही आती है .....

साज

किस साज पे नजम महकता है किस साज पे नींदे उड़ती है किस दर्द में फूल बिखरता है किस बात पे कांटे चुभते है हर धड़कन है उलझी हुयी किस धड़कन पे तुम हम मिलते है है वक़्त बैगाना सा लम्हा जो दर्द समेटे बूँदों में किस बूँद में है तेरी सूरत किस बूँद में खाली सपने है ये मोड़ है कैसा अश्क़ो का सीने से जो गुजरता है हर खालीपन की आहाट पे तेरे नाम पे ठहरता है एक बैचेनी है साँसों में जो साँस के साज को तोड़े है फिर भी तू महके साँसों में जैसे आस आस को तोड़े है .....

धागे

कुछ धागे तोड़े हमने ऐसे  जो दर्द बड़ा अब देते है  कई कोशिशे की जोड़ने की  हर कोशिश रुला देते है  ना जुड़ते है ना जुदा होते है  बस दर्द सदा देते है  साँसों में अश्क़ घुलते  हर साँस दगा देते है  घुटती है धड़कने पल पल  हर पल ये गवाह देते है  खोते से खवाब सारे  अश्क़ सजा देते है  रहगुजर कसर बाकी सारी  कफ़न साँसे दबा देती है  जाये भी तो किस ओर हम  हर ओर दगा देती है  तोड़े थे कुछ धागे हमने  जो दर्द बया अब देते है .....

उम्मीद

अक्सर देखा है हमने  मुफ़लिसों के शहर में  दीवानी रात बैंगानी होती है  बाते तो होती है मगर  जुबा खामोश हर रात होती है  .  पढ़ लेते वो नजरे काश  तो बाते सब साफ़ होती है  लड़खड़ाती सी जुबाँ पे  राते सब साफ़ होती है  .  उम्मीदों ने खोले पर तो  आसमान बेपाक होते है  जमीन तो होती है पर  काँटे साथ होते है  .  दो कदम के सफर में  अलफ़ाज़ साथ होते है  टूटे से लफ्ज़ो में  दर्द अलफ़ाज़ होते है  .  अक्सर देखा है हमने  मुफ़लिसों के शहर में  टूटे से पँखो पे  उम्मीद बेपाक होते है .....

Sayari(2 Line)

बारिश भी आ करके थम गयी   बस अश्क़ अपना तक़ाज़ा लगाना भूल गए ..... -----------------------------**********************---------------------------- जरूरतों से कुछ यूँ तौबा कर ली   की शिकायतें मुझमे लाजिम होने लगी ..... -----------------------------**********************---------------------------- शर्तो पे इश्क़ नहीं , समझौते होते है जनाब ..... -----------------------------**********************---------------------------- अब दर्द सम्हलता नहीं इन साँसों में   खुदा तू ही कुछ तरीका बता  ..... -----------------------------**********************---------------------------- हमने बहुत कोशिश की घर बचाने की  पर उनकी भी जिद थी आग लगाने की ..... -----------------------------**********************---------------------------- होश की चाहत में ये बात हो गयी   बेहोशी फिर थोड़ा आज बर्बाद हो गयी ..... -----------------------------**********************---------------------------- किस्से अब बयां करे भी तो क्या ...